जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को 150 नए पुलिस वाहनों का लोकार्पण किया। ये वाहन राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में भेजे जाएंगे, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी और रिस्पॉन्स टाइम में सुधार आएगा।
पुलिस थाना वाहन
अधिकारियों के वाहन
हाईवे रेस्क्यू वाहन
मोबाइल इन्वेस्टिगेटिव यूनिट वाहन
ट्रूप कैरियर वाहन
इससे पहले, दिसंबर 2024 में पुलिस बेड़े में 750 मोटरसाइकिल, 25 पेट्रोलिंग वाहन, 22 इंटरसेप्टर वाहन और लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जोड़ी गई थीं।
आने वाले दो वर्षों में 800 और नए वाहन पुलिस विभाग को दिए जाएंगे।
पिछले साल राज्य सरकार ने 67.79 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी थी।
इसके तहत 780 दोपहिया वाहन, 276 बोलेरो, 36 मिनी बसें, 3 बसें, क्रिस्टा, एर्टिगा, टैंकर आदि की खरीदारी हुई।
ATS और SOG के लिए 21 बोलेरो की भी स्वीकृति मिली थी।
एंटी करप्शन ब्यूरो की फील्ड यूनिट को 30 वाहन प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जवाहर सर्किल, जयपुर पर आयोजित कार्यक्रम में वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डीजीपी यूआर साहू ने बताया कि इन वाहनों से पुलिस की कार्रवाई में तेजी आएगी और जनता को बेहतर सुरक्षा मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.