भीलवाड़ा: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा में विशेष आयोजन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही, विभिन्न सरकारी योजनाओं का ऐलान करते हुए प्रदेश के विकास को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब से हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने विकास एवं सुशासन उत्सव को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के सामने रखा।
➡ 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण।
➡ नगरीय विकास विभाग के लिए नई योजनाओं के दिशा-निर्देश।
➡ फायर एनओसी की प्रक्रिया को आसान बनाया गया।
➡ नए जिलों में DMFT (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) का गठन।
➡ हरित अरावली विकास परियोजना का शुभारंभ।
➡ अन्नपूर्णा भंडार योजना को बढ़ावा।
➡ रजिस्ट्रार कार्यालय अब हफ्ते में दो दिन सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुलेगा।
सीएम शर्मा ने पत्रकार हेल्थ कवरेज (RJHS) योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं और उनके श्रम को सम्मान देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। उन्होंने चिकित्सा ऐप लॉन्च किया, जिससे मरीज अब घर बैठे अपॉइंटमेंट ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न, पेपर लीक, बिजली संकट, जल जीवन मिशन में घोटाले और आर्थिक कुप्रबंधन से राजस्थान पिछड़ा हुआ था। लेकिन हमारी सरकार आते ही राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के जरिए निवेश को बढ़ावा दे रही है।
सीएम शर्मा ने कहा कि "हमारी सरकार किसान, युवा, मजदूर और महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। हमने 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने का लक्ष्य रखा है और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियां लागू की हैं।"
➡ 12 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है।
➡ पेपर लीक मामले में सख्त कार्रवाई कर दोषियों को जेल भेजा गया।
➡ राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर।
➡ राम जल सेतु लिंक परियोजना और यमुना जल समझौते को पूरा करने का वादा।
मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार राजस्थान को विकास के नए शिखर पर ले जाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.