भारत में अल्ट्रा-लग्जरी घरों की बिक्री में रिकॉर्डतोड़ उछाल, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे

भारत : में अल्ट्रा-लग्जरी घरों की मांग लगातार बढ़ रही है। जेएलएल (JLL) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 के पहले दो महीनों में ही चार अल्ट्रा-लग्जरी घरों की बिक्री हो चुकी है, जिनकी कुल कीमत 850 करोड़ रुपये है। बीते तीन वर्षों में 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक कीमत के कुल 49 घर बेचे गए, जिनकी कुल कीमत 7,500 करोड़ रुपये रही।

अपार्टमेंट्स ने बंगलों को पीछे छोड़ा

पिछले कुछ वर्षों में, अल्ट्रा-लग्जरी घरों की परिभाषा बदल गई है। जहां पहले बंगले ही लग्जरी सेगमेंट का हिस्सा माने जाते थे, वहीं अब महंगे अपार्टमेंट्स का चलन बढ़ा है।

  • 100 करोड़ से अधिक कीमत वाले घरों में से 65% अपार्टमेंट और केवल 35% बंगले थे।

  • कुछ डील्स 200 से 500 करोड़ रुपये के बीच हुईं, जो भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में एक नया रिकॉर्ड है।

  • मुंबई और दिल्ली-एनसीआर इस बाजार में सबसे आगे हैं, जहां हाई-एंड रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज की मांग लगातार बनी हुई है।

मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा डिमांड

भारत में लग्जरी रियल एस्टेट मार्केट का केंद्र मुंबई और दिल्ली-एनसीआर बना हुआ है।

  • मुंबई: मालाबार हिल और वर्ली जैसे पॉश इलाकों में हाई-प्रोफाइल लोगों द्वारा कई महंगे सौदे किए गए।

  • दिल्ली-एनसीआर: पहले लग्जरी प्रॉपर्टी डील्स सिर्फ लुटियंस दिल्ली (LBZ) तक सीमित थीं, लेकिन अब गुरुग्राम की गोल्फ कोर्स रोड भी हाई-राइज अपार्टमेंट्स के लिए हॉट लोकेशन बन गई है।

कौन खरीद रहा है ये प्रॉपर्टी?

भारत में अल्ट्रा-लक्जरी प्रॉपर्टीज के खरीदारों में बड़े उद्योगपति, फिल्मी सितारे, और स्टार्टअप फाउंडर्स शामिल हैं।

  • बड़े व्यापारिक समूह – देश के टॉप बिजनेस हेड्स, टाइकून्स और निवेशक इन महंगी प्रॉपर्टीज में निवेश कर रहे हैं।

  • बॉलीवुड और अन्य फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता – कई सुपरस्टार्स ने हाल ही में मुंबई में करोड़ों की संपत्तियां खरीदी हैं।

  • स्टार्टअप फाउंडर्स – नए यूनिकॉर्न स्टार्टअप के फाउंडर्स अपनी सफलता के बाद अब लग्जरी होम्स में निवेश कर रहे हैं।

जेएलएल की रिपोर्ट में क्या कहा गया?

जेएलएल के मुख्य अर्थशास्त्री डॉ. सामंतक दास ने कहा,
"हमारे विश्लेषण के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक कीमत वाले घरों की मांग बढ़ी है। इनमें से 65% अपार्टमेंट थे, जबकि 35% बंगले थे।"

वहीं, जेएलएल इंडिया के वरिष्ठ निदेशक शिव कृष्णन ने बताया,
"100 करोड़ रुपये या उससे अधिक मूल्य वर्ग में सबसे ज्यादा खरीदार बिजनेस टायकून, फिल्म स्टार्स और नए स्टार्टअप संस्थापक हैं।"

भारत में अल्ट्रा-लग्जरी होम सेगमेंट की ग्रोथ क्यों हो रही है?

  • हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) की संख्या बढ़ी – भारत में करोड़पतियों और अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

  • लग्जरी रियल एस्टेट एक सुरक्षित निवेश बना – महंगे घर अब सिर्फ रहने की जगह नहीं, बल्कि एक एसेट क्लास बन चुके हैं।

  • ग्लोबल ट्रेंड्स से प्रभावित बाजार – इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स भारत में भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

क्या भारत में लग्जरी रियल एस्टेट का यह बूम जारी रहेगा?

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में हाई-एंड रियल एस्टेट की डिमांड आने वाले वर्षों में और बढ़ सकती है। खासकर मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, और हैदराबाद जैसे शहरों में करोड़ों के घरों की खरीदारी का ट्रेंड जारी रहने की संभावना है।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: निवेशकों से मांगी जा रही शिकायत, लॉन्च हुआ ऐप- राजस्थान दिवस पर CM भजनलाल की बड़ी घोषणाएं | टोंक में ईद के जुलूस पर विवाद, पुलिस और नमाजियों में नोकझोंक | सीकर में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती का किडनैप, जयपुर में जबरदस्ती शादी और रेप का आरोप | सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सपरिवार प्रधानमंत्री मोदी से की शिष्टाचार भेंट, ‘अटल नमो पथ’ पुस्तक भेंट की | REET मामले में CBI जांच की याचिका खारिज होने पर सियासी बवाल, डोटासरा बोले- 2 साल से मगरमच्छ ही पकड़ रहे | सीएम भजनलाल शर्मा ने आम लोगों को दी बड़ी सौगात, 10 हजार करोड़... पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना और चिकित्सा ऐप | जयपुर पुलिस कमिश्नर को अपशब्द बोलने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार: वीडियो में 6 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया | डोटासरा बोले- बीजेपी-RSS के हारे हुए नेताओं ने गदर मचाया:राठौड़, तिवाड़ी और चतुर्वेदी की कमेटी अफसरों को बुलाकर डांटती है, सरकार को हाईजैक किया | Rajasthan Assembly: टीकाराम पर राज्यवर्धन का तंज, बोले- नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ डिप्टी स्पीकर भी बनना चाहते हैं जूली | Rana Sanga Controversy: सपा सांसद की राणा सांगा पर टिप्पणी के खिलाफ प्रदेशभर में आक्रोश, पुलिस थाने में भी शिकायत |