राजस्थान दिवस 2025 : के अवसर पर जयपुर में आयोजित 'रन फॉर फिट राजस्थान' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं के साथ दौड़ लगाकर प्रदेशवासियों को फिटनेस का संदेश दिया। युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित इस आयोजन में हजारों युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा—
"अगर देश का युवा फिट रहेगा, तो देश भी फिट रहेगा। फिटनेस से न केवल शरीर, बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है, जिससे नए इनोवेशन और विचार जन्म लेते हैं।"
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें उन महापुरुषों का आभार व्यक्त करना चाहिए जिन्होंने राजस्थान के निर्माण में योगदान दिया। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया, जिन्होंने 19 रियासतों को एकजुट कर राजस्थान का गठन कराया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.