राज्यसभा : सांसद रामजीलाल सुमन ने शुक्रवार को दिल्ली से आगरा लौटते ही करणी सेना पर तीखा हमला बोला। संजय प्लेस स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन मजबूर है, तो हमें छूट दे, हम खुद करणी सेना से निपट लेंगे।
सांसद सुमन ने कहा—
"करणी सेना ने मेरे आवास पर नहीं, बल्कि पीडीए (पिछड़ा-दलित-आदिवासी), दलित और शोषितों पर हमला किया है। यह सुनियोजित साजिश थी। जिस दिन मुख्यमंत्री शहर में थे, उसी दिन बुलडोजर लेकर आए। यह गुंडई और लफंगागिरी है। अगर प्रशासन इसे रोक नहीं सकता, तो हमें बता दे।"
उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को करणी सेना ने फिर से प्रदर्शन की घोषणा की है। अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, तो हम अपने तरीके से जवाब देंगे।
सांसद सुमन ने कहा—
"लोकतंत्र में जरूरी नहीं कि सभी आपकी बात से सहमत हों, लेकिन विरोध की अभिव्यक्ति में शालीनता होनी चाहिए। प्रदर्शन और धरना दिया जा सकता है, लेकिन हमला स्वीकार्य नहीं।"
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है और जंगलराज हावी है।
रामजीलाल सुमन ने कहा कि जब उनका नाम राज्यसभा में पुकारा गया, तो वे अव्यवस्थित माहौल के कारण अपना पक्ष नहीं रख सके। उन्होंने कहा—
"राणा सांगा को लेकर मैंने जो कहना था, कह चुका हूं। अब जो भी कहूंगा, सदन में ही कहूंगा।"
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.