जोधपुर : पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चार साल से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसटी की वेस्ट टीम ने आसूचना के आधार पर लूणी थाना क्षेत्र के फीच गांव निवासी सहीराम को दबोच लिया। सहीराम एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में वांछित था और देवगढ़, जिला प्रतापगढ़ की पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी।
जोशपुर पुलिस कमिश्नरेट की मूवी थाना पुलिस और डीएसटी टीम को गुप्त सूचना मिली कि इनामी आरोपी सहीराम अपने किसी ठिकाने पर छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर टीमों ने इलाके को घेर लिया और सहीराम को गिरफ्तार कर लिया।
लूणी थाना पुलिस के अनुसार, सहीराम पिछले चार सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था। वह बार-बार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा। लेकिन इस बार डीएसटी टीम ने पुख्ता जानकारी जुटाकर उसे धर दबोचने में सफलता पाई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.