कोटा: कोटा में आयोजित राज्यस्तरीय रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिरकत की। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस भव्य आयोजन में युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं।
स्किल नीति एवं युवा नीति का विमोचन।
द्रोणाचार्य अवार्डधारियों को भूमि आवंटन के दिशा-निर्देश।
निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए 10,000 रुपये की सहायता योजना।
अटल ज्ञान केंद्र और नई किरण नशामुक्ति केंद्र के दिशा-निर्देश जारी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "हमारे संकल्प पत्र में एक साल में एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था, जिसे लगभग पूरा कर लिया गया है। अब तक 67 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं और आज 8000 नए नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। जुलाई तक हमारा लक्ष्य पूरा हो जाएगा।" उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "कांग्रेस के शासन में कई पेपर लीक हुए, लेकिन हमारी सरकार में दोषियों को जेल भेजा गया है और आगे भी सख्ती जारी रहेगी।"
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही कोटा में एयरपोर्ट बनेगा। अब एयरपोर्ट का टेंडर हो चुका है और दो महीने के भीतर इसका काम शुरू हो जाएगा।" उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली-मुंबई कोरिडोर से नए उद्योगों का निवेश होगा और किसानों-व्यापारियों को दिल्ली-मुंबई जाने में आसानी होगी।
बिरला ने कहा, "आने वाले समय में कोटा में बुनियादी ढांचा सबसे अधिक मजबूत होगा। 75 साल में जो अभाव हाड़ौती क्षेत्र को झेलने पड़े थे, उन्हें दूर किया जाएगा और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।"
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.