राजस्थान : और हरियाणा का सिर्फ सीमा तक का रिश्ता नहीं, बल्कि रोटी-बेटी का भी नाता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चौमूं में आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि यमुना का पानी शेखावाटी तक जल्द पहुंचेगा और इसके लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार यह दावा कर रहे हैं कि शेखावाटी को उसके हिस्से का पानी दिलाया जाएगा। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी यह बयान दिया कि एमओयू के तहत शेखावाटी को यमुना का पानी देने की तैयारी पूरी हो चुकी है। डीपीआर बनाने के लिए एसआईटी का गठन हो चुका है और जल्द ही पानी पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चौमूं के एक होटल में आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में पहुंचे थे। कार्यक्रम में झुंझुनू जिले के प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी भी मौजूद थे। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने चौमूं पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
हरियाणा के सीएम ने कहा कि दोनों राज्यों का आपसी संबंध सिर्फ सीमा तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक स्तर पर भी दोनों का गहरा रिश्ता है। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से विकास और समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने की बात भी कही।
समारोह में समाज के युवाओं को शिक्षा और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। सीएम सैनी ने सैनी समाज के गणमान्य लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाजबंधुओं की एकजुटता समाज के विकास के लिए जरूरी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.