झुंझुनूं : की ईदगाह इस बार ईद पर एक नए रूप में नजर आएगी। करीब 70 लाख रुपये की लागत से किए गए रिनोवेशन के बाद इसकी सुंदरता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सात दशक बाद किए गए इस रिनोवेशन से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। यह कार्य मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार और उनके परिवार की ओर से करवाया गया।
ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष खादिम खोखर ने बताया कि लंबे समय से ईदगाह के रिनोवेशन की जरूरत थी। इस काम के लिए अलग-अलग भामाशाहों से सहयोग मांगा गया, लेकिन जब एमडी चोपदार से संपर्क किया गया तो उन्होंने पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया और तुरंत काम शुरू करने का फैसला किया।
पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ यह कार्य अब पूरा हो गया है। ईदगाह की दीवारें 5 से 6 फीट तक ऊंची की गईं और नई मीनारें बनाई गईं। करीब 40,000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में फ्लोरिंग और कारपेंटिंग का काम किया गया है। पूरी ईदगाह में रंग-रोगन कर इसे भव्य रूप दिया गया है।
अब इस बार 1 अप्रैल को होने वाली ईद की विशेष नमाज इसी नई ईदगाह में अदा की जाएगी। इसके रिनोवेशन से न सिर्फ स्थानीय लोगों में उत्साह है, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक नई पहचान बनी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.