ईद-उल-फितर : का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजस्थान के विभिन्न जिलों में भी ईद की रौनक देखने को मिली। इस खास मौके पर पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ईदगाह पहुंचे और मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी।
राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि चूरू में मुस्लिम समुदाय ने बड़े ही उत्साह के साथ ईद मनाई।
ईदगाह में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की और अमन-चैन की दुआ मांगी।
शहर इमाम पीर अनवर ने नमाज अदा कराई और सभी को ईद की मुबारकबाद दी।
ईदगाह में मौजूद पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की बधाई दी। उन्होंने कहा—
"राजस्थान में गंगा-जमुनी तहजीब है। वर्षों से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ त्योहार मनाते आ रहे हैं। यही हमारी लोक संस्कृति की पहचान है।"
इस मौके पर कई प्रशासनिक और राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रहीं—
विधायक हरलाल सहारण
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा
एसपी जय यादव
भाजपा नेता चंद्राराम गुर्री
शहर इमाम कादरी ने कहा—
"भारत विविधता में एकता का प्रतीक है। हमारे यहां सभी धर्मों के त्योहार मिलकर मनाए जाते हैं। ईद भाईचारे और प्रेम का संदेश देती है।"
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.