Waqf Bill: वक्फ विधेयक पर किसे-किसका समर्थन, लोकसभा-राज्यसभा में कैसे बन-बिगड़ सकती है बात? आंकड़ों से जानें

लोकसभा : में बुधवार (2 अप्रैल) को वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 को फिर से पेश किया गया। संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में भेजे जाने के बाद इसे नए सिरे से लाया गया है। इस विधेयक पर सदन में बहस के बाद मतदान होगा। ऐसे में यह जानना अहम है कि संसद में इस वक्त सत्तापक्ष और विपक्ष के पास कितना संख्या बल है, कौन सा राजनीतिक दल किस ओर है और भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए इसे लोकसभा और राज्यसभा में किस तरह पास करा सकता है। आइए जानते हैं इस विधेयक के समर्थन और विरोध से जुड़े समीकरण।

संसद में किसका क्या रुख?

पक्ष विपक्ष रुख साफ नहीं
भाजपा कांग्रेस एसकेएम
टीडीपी सपा शिअद
जदयू टीएमसी जेडपीएम
शिवसेना डीएमके  
लोजपा (रामविलास) शिवसेना (यूबीटी)  
रालोद एनसीपी (एससीपी)  
जनसेना पार्टी वाईएसआरसीपी  
जेडीएस माकपा  
यूपीपीएल राजद  
एजीपी झामुमो  
अपना दल आईयूएमएल  
आजसू आप  
हम भाकपा (माले)  
एनसीपी नेकां  
  भाकपा  
  वीसीके  
  आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)  
  वीपीपी  
  एआईएमआईएम  
  एमडीएमके  
  बीएपी  
  आरएसपी  
  रालोप  
  केरल कांग्रेस  
  निर्दलीय  

लोकसभा में विधेयक को समर्थन

543 सदस्यीय लोकसभा में इस वक्त 542 सांसद हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट रिक्त है। विधेयक को पास कराने के लिए 272 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी, जबकि सत्तारूढ़ एनडीए के पास 272 से ज्यादा सांसद हैं।

एनडीए का गणित: भाजपा के 240 सांसद हैं, और विधेयक को पास कराने के लिए 32 और सांसदों की जरूरत होगी। टीडीपी (16 सांसद), जदयू (12 सांसद), लोजपा (5 सांसद), शिवसेना (शिंदे गुट), रालोद, जेडीएस, जनसेना, अजित पवार की एनसीपी और पूर्वोत्तर के कई दल समर्थन कर सकते हैं।

विपक्ष की स्थिति: कांग्रेस (99 सांसद), सपा (37 सांसद), टीएमसी, डीएमके, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एससीपी), वाईएसआरसीपी, माकपा, राजद, आप, झामुमो, आईयूएमएल, नेकां, भाकपा, वीसीके, आजाद समाज पार्टी, एआईएमआईएम जैसे दल विरोध कर रहे हैं।

राज्यसभा में विधेयक को समर्थन

राज्यसभा में कुल 236 सांसद हैं, जबकि 9 सीटें खाली हैं। 119 सांसदों के समर्थन से विधेयक पास हो सकता है।

एनडीए का गणित: भाजपा (98 सांसद), जदयू, टीडीपी, एनसीपी, आरपीआई (ए), असम गण परिषद, यूपीपीएल, हम, आजसू, निर्दलीय सांसदों का समर्थन संभावित है।

विपक्ष की स्थिति: कांग्रेस (27 सांसद), टीएमसी, आप, डीएमके, बीजद, वाईएसआरसीपी, एआईएडीएमके, शिवसेना (यूबीटी) और वामपंथी दल विधेयक के विरोध में हैं।

अस्पष्ट स्थिति: बीआरएस (4 सांसद), बसपा (1 सांसद), एमएनएफ (1 सांसद) और 6 नामित सांसदों का रुख अभी स्पष्ट नहीं है।

सरकार को विधेयक लाने की जरूरत क्यों पड़ी?

विधेयक में वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता बढ़ाने, विवाद निपटाने और गैर-मुस्लिमों को वक्फ बोर्ड में पदेन सदस्य के रूप में शामिल करने का प्रावधान है। एनडीए सहयोगियों की मांग पर सरकार ने संशोधन किए हैं, जिनमें वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण, संपत्ति विवाद निपटारे के अधिकार राज्य सरकार को देने और धार्मिक संपत्तियों की मौजूदा स्थिति बनाए रखने की बात शामिल है।

निष्कर्ष

विधेयक के पक्ष में एनडीए का संख्याबल मजबूत दिख रहा है, लेकिन राज्यसभा में कुछ दलों का रुख महत्वपूर्ण होगा। विपक्ष विधेयक का विरोध कर रहा है, लेकिन सरकार के पास इसे पारित कराने के पर्याप्त साधन मौजूद हैं।

 

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Akhilesh Yadav vs Amit Shah: 'आप 20-25 साल और अध्यक्ष रहेंगे', अखिलेश यादव के तंज पर अमित शाह ने ऐसे ली चुटकी | Waqf Bill: जदयू बोला- विधेयक मुस्लिम विरोधी, ये नैरेटिव गलत; शिवसेना-यूबीटी ने बताया जमीन हड़पने वाला बिल | Rajasthan: निवेशकों से मांगी जा रही शिकायत, लॉन्च हुआ ऐप- राजस्थान दिवस पर CM भजनलाल की बड़ी घोषणाएं | टोंक में ईद के जुलूस पर विवाद, पुलिस और नमाजियों में नोकझोंक | सीकर में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती का किडनैप, जयपुर में जबरदस्ती शादी और रेप का आरोप | सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सपरिवार प्रधानमंत्री मोदी से की शिष्टाचार भेंट, ‘अटल नमो पथ’ पुस्तक भेंट की | REET मामले में CBI जांच की याचिका खारिज होने पर सियासी बवाल, डोटासरा बोले- 2 साल से मगरमच्छ ही पकड़ रहे | सीएम भजनलाल शर्मा ने आम लोगों को दी बड़ी सौगात, 10 हजार करोड़... पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना और चिकित्सा ऐप | जयपुर पुलिस कमिश्नर को अपशब्द बोलने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार: वीडियो में 6 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया | डोटासरा बोले- बीजेपी-RSS के हारे हुए नेताओं ने गदर मचाया:राठौड़, तिवाड़ी और चतुर्वेदी की कमेटी अफसरों को बुलाकर डांटती है, सरकार को हाईजैक किया |