धौलपुर (राजस्थान) : शुक्रवार रात धौलपुर में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा की कोठी के सामने अतिक्रमण हटाने गई जिला प्रशासन की टीम पर उस समय संकट के बादल छा गए जब जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के साथ धक्का-मुक्की की गई। इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं विधायक के चाचा प्रदीप बोहरा समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रात करीब 12 बजे अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान कोठी के बाहर विवाद बढ़ गया। मौके पर मौजूद समर्थकों की भीड़ ने प्रशासनिक कार्रवाई में विरोध किया और हाथापाई की। कलेक्टर के गिरते-गिरते बचने की खबर से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा स्वयं मौके पर पहुंचे और कड़ी सुरक्षा में विधायक के चाचा प्रदीप बोहरा को हिरासत में लिया गया। निहालगंज थाने में दो घंटे की लंबी बातचीत के बाद उन्हें पूछताछ कर छोड़ दिया गया।
विधायक रोहित बोहरा और बसेड़ी विधायक संजय जाटव अपने समर्थकों के साथ बाजार में उतर आए और बाजार बंद करा दिया। यह घटना राजनीतिक तूल पकड़ चुकी है और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने जानकारी दी कि तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और चार को शांति भंग के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान में जुटी है।
सफाई निरीक्षक नीरज चौधरी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि विधायक के चाचा और अन्य लोगों ने अतिक्रमण कार्रवाई में विघ्न डालते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली, जिसके तहत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.