Bundi molestation Case: राजस्थान में मनचलों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह दिनदहाड़े छात्रा से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही मामला बूंदी शहर से निकलकर सामने आया है, जहां कलेक्ट्रेट के बाहर एक छात्रा के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ कर दिया. आरोपी युवक दिनदहाड़े छात्रा का हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा. जिसके बाद छात्रा ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई.
छात्रा द्वारा विरोध करने और चिल्लाने पर लोगों ने युवक को छेड़छाड़ करते हुए पकड़ लिया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया. घटना के बाद छात्रा को भी थाने ले जाया गया. युवक की छेड़छाड़ घटना के बाद कलेक्ट्रट के बाहर लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई.
कालिका पेट्रोल यूनिट की प्रभारी भूली बाई ने बताया कि लोगों की सूचना पर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंचे थे. जहां पर एक युवक द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई. आरोपी युवक कोटा निवासी रोहित बताया जा रहा है. युवक को हिरासत में लिया गया है छात्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है की नाबालिक छात्रा सरकारी स्कूल की छात्रा है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.