Udaipur News – राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उदयपुर नगर निगम के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
शिकायत के अनुसार, नगर निगम में सफाईकर्मी के तौर पर कार्यरत एक कर्मचारी को हाथ में चोट लगने के कारण भारी कार्यों में कठिनाई हो रही थी। उसने सहूलत वाले कार्य के लिए अपने जमादार अनिल से बात की, जिसने उसे स्वास्थ्य प्रभारी कमलेश चनाल से मिलवाया। दो महीने तक उसे नाली की सफाई से हटाकर निगरानी के कार्य में लगाया गया।
लेकिन, इस सहूलियत के बदले कमलेश ने उससे हर महीने ₹10,000 रिश्वत की मांग की। मानसिक रूप से परेशान सफाईकर्मी ने ACB से संपर्क किया और पूरा मामला साझा किया।
ACB द्वारा जाल बिछाकर शुक्रवार को कमलेश चनाल को ₹8,000 की रिश्वत लेते हुए और अनिल को रिश्वत के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई स्पेशल यूनिट उदयपुर द्वारा DIG राजेन्द्र प्रसाद गोयल और ADG स्मिता श्रीवास्तव की देखरेख में की गई।
फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.