रामनवमी : के पावन अवसर पर जयपुर में आयोजित होने वाली भव्य श्रीराम शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक कंट्रोल की तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है ताकि धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
श्रीराम की शोभायात्रा खाना होटल सूरजपोल गेट से प्रारंभ होकर निम्न मार्गों से होते हुए चांदपोल स्थित श्रीराम मंदिर तक पहुंचेगी:
सूरजपोल बाजार
रामगंज चौपड़
बड़ी चौपड़
चौड़ा रास्ता
न्यू गेट
त्रिपोलिया बाजार
बापू बाजार
खाना होटल से सूरजपोल गेट तक किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश वर्जित।
गलता गेट चौरा से रामगंज चौपड़ जाने वाला ट्रैफिक दिल्ली रोड की ओर डायवर्ट।
घाटगेट बाजार व चार दरवाजा से रामगंज चौपड़ जाने वाला ट्रैफिक गुड्डा मोड़ व मिर्धा चौरा की तरफ डायवर्ट।
सांगानेरी गेट व रामगंज मोड़ से आने वाला ट्रैफिक एमआई रोड की तरफ डायवर्ट।
बापू बाजार से न्यू गेट, न्यू गेट से रामनिवास बाग चौरा, तथा ट्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़ तक ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
छोटी चौपड़ से सुभाष चौक व सुभाष चौक सर्किल की ओर भी ट्रैफिक बंद रहेगा।
एम्बुलेंस और आवश्यक सेवाओं के वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से आवागमन की अनुमति दी जाएगी।
जयपुर पुलिस ने निवासियों, श्रद्धालुओं और दुकानदारों से अनुरोध किया है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन कर आयोजन को सफल बनाएं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.