कोटपूतली (राजस्थान): रामनवमी के पावन अवसर और भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे। शाह ने कोटपूतली स्थित बालनाथ आश्रम का दौरा किया और बाबा की समाधि व धूणी पर धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बालनाथ आश्रम में पिछले एक वर्ष से चल रहे रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ के समापन समारोह में शाह ने पूर्णाहुति दी। उन्होंने इस धार्मिक अनुष्ठान को सभी जातियों और वर्गों को जोड़ने वाला बताया और कहा,
"मैंने कई धार्मिक आयोजन देखे हैं, लेकिन समाज को इस तरह एक करने वाला कार्यक्रम बहुत कम देखा है। यहां निराश को चेतना मिली है, बेसहारा को धर्म का सहारा मिला है।"
शाह ने बाबा बस्तीनाथ जी का भी आभार जताया और उन्हें यंत्र भेंट करने के लिए प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि वह यहां भाषण देने नहीं, बल्कि बाबा का आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने कहा,
"बाबा बस्तीनाथ ने जो समाज के हर तबके को जोड़ने का काम किया है, वह सराहनीय है।"
कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु और मातृशक्ति शामिल हुई। अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेशनल हाईवे स्थित समाधि स्थल पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर “जय श्री राम” के नारों से माहौल गूंज उठा और पूरे कार्यक्रम में एक विशेष आध्यात्मिक और राजनीतिक ऊर्जा देखने को मिली।
यह दौरा सिर्फ धार्मिक ही नहीं, बल्कि राजनीतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसी दिन BJP का स्थापना दिवस भी है। पार्टी के लिए यह दौरा आगामी चुनावों के लिहाज से जनसंपर्क और जनआस्था दोनों को जोड़ने का अवसर है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.