जयपुर : राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को वक्फ संशोधन कानून के गजट नोटिफिकेशन के जारी होने पर मुस्लिम समाज के उत्थान की बात कही और कांग्रेस पर करारा हमला बोला।
मदन राठौड़ ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा—
“कांग्रेस ने वर्षों तक मुस्लिम समाज को सिर्फ पंचर निकालने तक सीमित रखा, उन्हें कभी आगे बढ़ने नहीं दिया।
लेकिन अब बीजेपी ऐसा नहीं करेगी। जो काम करेगा, उसे आशीर्वाद जरूर मिलेगा।”
राठौड़ ने वक्फ संशोधन कानून को मुस्लिम समाज के गरीब तबके के लिए "उम्मीद की नई किरण" बताया। उन्होंने कहा—
“हम किसी की भी जमीन नहीं छीन रहे हैं। ये संशोधन इसलिए लाया गया है ताकि वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग हो सके और इसका लाभ उन लोगों तक पहुंचे जिन्हें वास्तव में ज़रूरत है।”
राठौड़ ने कहा कि अब वो दौर आ गया है जब बीजेपी को हर वर्ग से समर्थन मिलेगा,
“मुस्लिम समाज अब समझ गया है कि बीजेपी सिर्फ नारों की नहीं, काम की पार्टी है। हम बिना भेदभाव के विकास कर रहे हैं।”
सरकार ने हाल ही में वक्फ संपत्ति प्रबंधन से जुड़ा संशोधन पारित किया है, जिसके तहत वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की पारदर्शिता बढ़ेगी और अवैध कब्जों व गड़बड़ियों पर रोक लगेगी। इस संशोधन का मकसद है कि असली हकदारों को फायदा मिले।
वहीं कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राठौड़ के इस बयान को राजनीतिक तापमान बढ़ाने वाला माना जा रहा है।
राजस्थान की राजनीति में अब साफ नजर आ रहा है कि मुस्लिम समाज को लेकर पार्टियों में नई होड़ शुरू हो चुकी है। बीजेपी जहां विकास और अधिकार की बात कर रही है, वहीं कांग्रेस अभी रखदखल और परंपरागत वोट बैंक पर टिकी हुई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.