विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ‘निरामय राजस्थान अभियान’ सहित कई नई स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारंभ किया। इस समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में निम्नलिखित स्वास्थ्य पहलों की शुरुआत की गई:
ईट राइट राजस्थान अभियान
मिशन मधुहारी
मिशन लीवर स्माइल
आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना
इन योजनाओं के अंतर्गत:
AI आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम,
मॉबाइल ऐप्स,
लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम,
29 स्तनपान प्रबंधन इकाइयाँ,
50 चिकित्सा संस्थानों में हीमोडायलिसिस वार्ड स्थापित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने 26 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें शामिल हैं:
मेडिकल कॉलेज जोधपुर में नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर
जेके लॉन हॉस्पिटल, जयपुर में मेडिकल जेनेटिक्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट में गर्ल्स हॉस्टल
इसके अलावा, उन्होंने 22 मोबाइल मेडिकल यूनिट (रामरथ) और 10 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम के दौरान टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में बेहतरीन कार्य करने वाले राज्य क्षय इकाइयों, चिकित्सा अधिकारियों और टीबी चैंपियंस को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने इन स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद करते हुए जनस्वास्थ्य में उनके योगदान की सराहना की।
‘निरामय राजस्थान अभियान’ और इससे जुड़ी योजनाएं राज्य को स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाने का एक बड़ा कदम हैं। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इन योजनाओं की शुरुआत राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.