कोटा : राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर इन दिनों एक्शन मोड में हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र के बुद्धखान और खैराबाद ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण करते हुए जब उन्हें गंदगी मिली, तो उन्होंने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए।
मंत्री ने ग्रामीण महिलाओं से पूछा —
"क्या रोज सफाई हो रही है?"
जवाब मिला —
"नहीं साहब, दो-तीन दिन में एक बार कोई आता है।"
इसके बाद मंत्री खुद नालियों की स्थिति देखकर गंभीर रूप से नाराज हो गए। उन्होंने देखा कि नालियां जाम हैं और पानी सड़कों पर बह रहा है।
ग्राम विकास अधिकारी प्रेमचंद को फोन कर पूछा — “इतना कहने के बाद भी गंदगी क्यों है?”
जब ठेकेदार की लापरवाही बताई गई, तो खंड विकास अधिकारी समय सिंह मीणा को फोन कर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने और VDO व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
मदन दिलावर ने नाराजगी जताते हुए कहा:
“मैं पूरे प्रदेश में सफाई के लिए कह रहा हूं। लेकिन अगर मेरी ही विधानसभा क्षेत्र में सफाई नहीं हो रही, तो बाकी जगह कैसे कहूंगा?”
मंत्री के इस दौरे से साफ है कि सरकार अब ग्राम स्तर पर जवाबदेही तय करने के मूड में है। गंदगी, लापरवाही और प्रशासनिक ढिलाई पर अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.