जयपुर : योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियां बटोरी हैं। जयपुर में आयोजित एक शैक्षणिक समारोह के दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की तुलना महान योद्धा राणा सांगा से करते हुए उन्हें ‘अपराजित योद्धा’ कहा।
रामदेव ने कहा –
“किरोड़ी लाल मीणा भी अपराजित योद्धा हैं। हमेशा लड़ते ही रहते हैं। बीच-बीच में लट्ठ रखकर ढीले पड़ जाते हैं, लेकिन फिर खड़े होकर लड़ाई के लिए तैयार हो जाते हैं।”
यह बयान बाबा रामदेव ने भारतीय शिक्षा मंडल के कार्यक्रम में दिया था।
मौके पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, और स्वयं किरोड़ी लाल मीणा भी मंच पर उपस्थित थे।
रामदेव के मुंह से तारीफ सुनते ही मीणा ने हाथ जोड़कर उनका आभार व्यक्त किया।
मीणा ने इस बयान की वीडियो क्लिप को अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रही है।
किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान की राजनीति के चर्चित चेहरे हैं, जिनका अपने ही दल भाजपा से कई बार टकराव होता रहा है।
जनवरी 2025 में उन्होंने फोन टैपिंग का आरोप लगाकर अपनी ही सरकार को घेरा था।
इसके बाद भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था, जिसे उन्होंने “मैं अनुशासित सिपाही हूं” कहकर जवाब दिया।
लोकसभा चुनाव में पार्टी की 11 सीटों पर हार और दौसा उपचुनाव में उनके भाई की हार से मीणा की नाराजगी और तेज हो गई थी।
उन्होंने अभिमन्यु को घेरकर मारने जैसी टिप्पणी करके नया विवाद खड़ा कर दिया था।
हालांकि, बाद में कोटा में मीडिया से कहा –
“पुरानी बातें मत कुरेदो, अब मैं कृषि मंत्री के रूप में काम करूंगा।”
हाल ही में सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा था, जिसके बाद राजनीतिक और सामाजिक विरोध हुआ।
उनका कहना था कि “राणा सांगा ने बाबर को बुलाकर इब्राहिम लोदी को हरवाया।”
उन्होंने इस बयान पर माफी मांगने से इनकार किया था।
बाबा रामदेव का यह बयान जहां एक ओर किरोड़ी लाल मीणा को सम्मान का प्रतीक बना रहा है, वहीं यह राजस्थान की राजनीति के गहरे अंतर्विरोधों को भी उजागर करता है। मीणा की छवि एक जुझारू नेता की रही है, और अब राणा सांगा जैसे योद्धा से तुलना ने उन्हें नया राजनीतिक हथियार दे दिया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.