राजस्थान : के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क इस समय फिर से सुर्खियों में है, वजह हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जो इन दिनों यहां निजी दौरे पर आए हुए हैं।
उन्होंने जंगल सफारी के दौरान बाघों की लाजवाब अठखेलियां देखीं और इस दुर्लभ अनुभव को अपने कैमरे में भी कैद किया।
गुरुवार की सुबह, राहुल गांधी ने जोेन नंबर तीन के गूलर वन क्षेत्र में सफारी की, जहां उन्हें बाघिन सिद्धि के शावक देखने को मिले।
बाघ के शावक को देखकर वे बेहद खुश और रोमांचित नजर आए।
उसी शाम उन्होंने जोन नंबर दो में सफारी की, जहां उन्हें बाघिन टी 84 'एरोहेड' और उसके शावकों की मस्ती देखने को मिली।
इस दौरान उन्होंने शिवराज एनीकट वन क्षेत्र में बाघिन और शावकों को शिकार करते हुए भी देखा, जो उनके लिए एक दुर्लभ अनुभव था।
राहुल गांधी ने इस पूरे जंगल सफारी अनुभव को अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया।
आज शुक्रवार सुबह की पारी में भी उन्होंने सफारी की और जोन 2 में बाघिन रिद्धि और उसके शावकों को और जोन 3 में टी 84 एरोहेड को फिर से देखा।
आज सुबह सफारी पर रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने रणथंभौर के मुख्य प्रवेश द्वार पर कांग्रेस कार्यकर्ता छुट्टन मीणा के साथ स्मृति स्वरूप एक फोटो भी खिंचवाई।
गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से सीधे जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, फिर वहां से सड़क मार्ग द्वारा रात करीब 10 बजे सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे।
वहां वे होटल शेर बाग में ठहरे हुए हैं।
गांधी परिवार का रणथंभौर से गहरा जुड़ाव रहा है।
राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपने परिवार के साथ कई बार यहां आ चुकी हैं।
यह नेशनल पार्क प्राकृतिक सुंदरता, वन्यजीव और टाइगर साइडिंग के लिए जाना जाता है।
राहुल गांधी का यह दौरा पूरी तरह से निजी और प्रकृति से जुड़ाव को दर्शाने वाला रहा।
रणथंभौर की खूबसूरती और बाघों की यह यात्रा न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली है, बल्कि वाइल्डलाइफ टूरिज्म को भी बढ़ावा देती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.