कोटा, राजस्थान : में कुश्ती को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, राजस्थान राज्य कुश्ती संघ पहली बार कोटा में अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 20 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक नयापुरा स्थित रघुराई एंडो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जाएगी।
इस आयोजन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला करेंगे, जो खुद कोटा से सांसद हैं और खेलों को लेकर सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने बताया कि हरियाणा की तरह अब राजस्थान में भी कुश्ती को संस्थागत रूप से बढ़ावा देने की कार्य योजना तैयार की गई है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली पहलवानों को संसाधन, पौष्टिक आहार और अनुभवी प्रशिक्षकों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
उनका कहना है कि, “हमारा लक्ष्य राजस्थान को राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी कुश्ती में अग्रणी बनाना है। आने वाले वर्षों में हम विश्वस्तरीय पहलवान तैयार करना चाहते हैं।”
इस आयोजन में देशभर से 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें हिस्सा लेंगी। जम्मू-कश्मीर से केरल और गुजरात से मणिपुर तक के पहलवानों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर दी है। अनुमान है कि प्रतियोगिता में 600 से अधिक पहलवान भाग लेंगे।
प्रतियोगिता में तीन वर्गों के तहत मुकाबले होंगे:
पुरुष वर्ग (फ्री स्टाइल)
पुरुष वर्ग (ग्रीको रोमन)
महिला कुश्ती वर्ग
हर वर्ग में 10-10 वजन कैटेगरी रखी गई हैं, जिससे हर पहलवान को अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करने का पूरा अवसर मिलेगा।
इस आयोजन के जरिए राजस्थान के युवा पहलवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा। साथ ही यह आयोजन राज्य में कुश्ती की संस्कृति को मजबूती देने में भी एक अहम कड़ी साबित होगा।
राजस्थान राज्य कुश्ती संघ की यह पहल न केवल राज्य में कुश्ती के पुनर्जागरण का संकेत है, बल्कि देशभर के पहलवानों को एक सशक्त मंच प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
कोटा की धरती पर पहली बार इस स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.