भिवाड़ी, अलवर : राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पथरेड़ी गांव में एक कथित फर्जी डॉक्टर की गलत दवा देने से एक गर्भवती महिला का तीन महीने का गर्भपात हो गया। पीड़ित परिवार जब इस बारे में डॉक्टर से जवाब मांगने गए, तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया।
पीड़िता के पति तौफिक ने चौपानकी थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी साहिला तीन महीने की गर्भवती थी। पेट दर्द की शिकायत पर वे गांव में क्लीनिक चला रहे शमसु नाम के व्यक्ति के पास गए। बिना किसी जांच के शमसु ने दवाई दे दी, जिसके कुछ देर बाद साहिला का गर्भ गिर गया।
जब तौफिक और उसके परिजन इस लापरवाही की शिकायत लेकर शमसु के पास गए, तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तौफिक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में तौफिक को गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज करवाना पड़ा। यह पूरी घटना स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो में कैद हो गई है।
चौपानकी थाना प्रभारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि तौफिक के बयान के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वीडियो फुटेज को भी सबूत के तौर पर जांच में शामिल किया गया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।
इस घटना के बाद क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे फर्जी डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ न हो।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.