फतेहगढ़ : के SDM हनुमानराम इन दिनों राजस्थान की सबसे बड़ी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। SI भर्ती-2021 घोटाले में डमी कैंडिडेट बनने के आरोप में SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
हनुमानराम ने कबूला है कि उन्होंने न केवल SI भर्ती बल्कि पटवारी, ग्राम सेवक और शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में भी डमी बनकर अन्य उम्मीदवारों को पास करवाया है।
SOG को दिए गए बयान में हनुमानराम ने बताया कि जब वह RAS अफसर बने, तब उन्होंने यह फर्जीवाड़ा करना छोड़ दिया था। लेकिन एक पुराने दोस्त के दबाव में वह फिर से डमी कैंडिडेट बनने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने इसे “दोस्ती में की गई भूल” बताया।
हनुमानराम के बयान से यह साफ होता है कि राजस्थान की कई प्रतियोगी परीक्षाओं में कोचिंग माफियाओं का गहरा नेटवर्क काम कर रहा है। यह नेटवर्क योग्य उम्मीदवारों की जगह डमी कैंडिडेट को बैठाकर उन्हें पास करवाता है और बदले में मोटी रकम वसूलता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.