जयपुर : में आयोजित ‘मिस राजस्थान 2025’ के ऑडिशन में राजस्थान के छोटे-बड़े शहरों की 1100 से अधिक युवतियों ने भाग लिया। इस मंच पर युवतियों ने न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि बोलने की कला, आत्मविश्वास और टैलेंट का भी प्रदर्शन किया।
ऑडिशन में हिस्सा ले रही युवतियों को इंट्रोडक्शन और रैंप वॉक राउंड से गुजरना पड़ा। इस दौरान उन्होंने जजों के सामने अपने सपने, संघर्ष और सफलता की उम्मीदों को खुलकर साझा किया।
एक प्रतिभागी ने कहा, “हम छोटे शहरों से जरूर हैं, लेकिन हमारे सपने और आत्मविश्वास किसी बड़े मंच से कम नहीं।”
कई युवतियों ने बताया कि आज भी छोटे शहरों में मॉडलिंग या फैशन की दुनिया को लेकर कई पूर्वाग्रह हैं, लेकिन उनके परिवारों ने उन्हें सपोर्ट किया, तभी वे इस मंच तक पहुंच सकीं।
“हमारी जीत सिर्फ हमारी नहीं, उन परिवारों की भी है जिन्होंने हमें उड़ने दिया,” एक अन्य प्रतिभागी ने कहा।
मिस राजस्थान जैसे आयोजन राज्य की प्रतिभाओं को आगे लाने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म हैं। आयोजकों ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को आगे ग्रूमिंग, ट्रेनिंग और फाइनल राउंड में भाग लेने का मौका मिलेगा।
यह प्रतियोगिता न केवल सौंदर्य बल्कि सोच, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता पर भी जोर देती है।
मिस राजस्थान 2025 के ऑडिशन साबित करते हैं कि अब प्रतिभा किसी एक शहर तक सीमित नहीं है। छोटे शहरों से आने वाली लड़कियां भी बड़े सपने लेकर मंच पर उतर रही हैं और उन्हें परिवार का समर्थन, आत्मबल और समाज की सोच को बदलने का जज़्बा मिल रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.