सीकर : राजस्थान के सीकर जिले के दादिया थाना इलाके में सोमवार रात एक मकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब परिवार दूसरे कमरे में सोया हुआ था। रात के सन्नाटे में मोबाइल की अचानक हुई रोशनी से परिवार की नींद खुली और चोरों को भागते देखा गया।
चोर बड़ी चतुराई से घर में घुसे और कैश व ज्वेलरी चुराकर फरार हो गए। परिवार का कहना है कि वे सभी दूसरे कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक मोबाइल स्क्रीन की रोशनी से किसी की हलचल महसूस हुई। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, चोर भागते नजर आए।
लगभग ₹85,000 नगद
सोने की चैन, झुमके और अंगूठियां
चांदी के सिक्के और पूजा की थाली
चोरी गए सामान की कुल कीमत ₹2 लाख से अधिक बताई जा रही है।
सूचना मिलने के बाद दादिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स के साथ जांच शुरू की।
"घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।" — थाना प्रभारी
रात को मोबाइल की हल्की सी लाइट से परिवार की नींद खुली, जो इस वारदात की कड़ी सुराग बन सकती है। अंदेशा है कि चोर मोबाइल या किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के सहारे अंदर आए थे।
इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है और कहा कि ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।
सीकर के दादिया क्षेत्र की यह वारदात न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है बल्कि यह भी दिखाती है कि चोर अब तकनीक और मौके का सही इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस को चाहिए कि रात के समय निगरानी और गश्त को मजबूत करे ताकि आमजन चैन से सो सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.