श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। आगामी पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25 से 28 फरवरी के बीच प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार इस दौरान कुछ इलाकों में मौसम अधिक खराब रहेगा और कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
खराब मौसम से प्रभावित हो सकते हैं परिवहन और हवाई सेवाएं प्रशासन ने पर्यटकों, यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को सतर्क रहने और यातायात विभाग की एडवाइजरी के तहत सफर करने की सलाह दी है। भारी बर्फबारी की सूरत में साधना पास, राजदान पास, सोनमर्ग-जोजीला-गुमीरी, मुगल मार्ग, सिंथन पास व पहाड़ी इलाकों में संपर्क मार्ग प्रभावित हो सकते हैं, जिससे हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है।
किसानों के लिए महत्वपूर्ण चेतावनी आगामी पश्चिमी विक्षोभ को देखते हुए 25 से 28 फरवरी के बीच किसानों को खेती और सिंचाई से जुड़ी गतिविधियों को स्थगित करने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने आपात प्रबंधन को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
बारिश और बर्फबारी से कृषि-बागवानी को होगा लाभ मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के निदेशक डॉ. मुख्तियार अहमद के अनुसार, आगामी पश्चिमी विक्षोभ मजबूत हैं और कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी, जो कृषि और बागवानी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
तापमान की स्थिति मार्च की शुरुआत में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इससे पहले करीब तीन महीने तक प्रदेश में शुष्क मौसम बना रहा। आगामी बारिश और बर्फबारी से कुपवाड़ा, बांदीपोरा, पुंछ, किश्तवाड़, शोपियां, रियासी, रामबन, डोडा और उधमपुर जैसे जिलों में 64.5 से 115.4 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है।
प्रमुख इलाकों में न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
गुलमर्ग: -5.6°C
पहलगाम: -4.3°C
काजीगुंड: -0.6°C
श्रीनगर: 0.0°C
प्रदेश में खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.