बिजयनगर : ब्लैकमेल कांड के खिलाफ केकड़ी सहित आसपास के कई कस्बों में आज पूरा बाजार बंद रहा। सर्वसमाज के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं के ब्लैकमेल, शारीरिक शोषण और धर्मांतरण के दबाव के विरोध में सोमवार को केकड़ी सहित आसपास के इलाकों में व्यापक बंद देखने को मिला। स्थानीय व्यापारियों, संगठनों और सामाजिक संस्थाओं के समर्थन के चलते बाजार पूरी तरह से बंद रहे। मेडिकल सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, चाय की थड़ियां और सब्जी बाजार भी पूरी तरह बंद रहे। शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया।
सुबह सर्वसमाज के सैकड़ों लोग घंटाघर पर एकत्रित हुए, जहां एक अनौपचारिक सभा का आयोजन किया गया। सभा में अनिल राठी, हीराचंद खूंटेटा, हरिप्रसाद मुंशी, राजेन्द्र चौधरी, रामदेव माली, महेश बोयत, उमरावमल सोलंकी, नवल किशोर पारीक एडवोकेट, दशरथसिंह एडवोकेट और राजेन्द्र विनायका सहित कई वक्ताओं ने कांड की निंदा करते हुए दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग की।
इसके बाद विशाल रैली निकाली गई, जो घंटाघर से होते हुए सदर बाजार, गणेश प्याऊ, खिड़की गेट, सरसडी गेट, पाल टाकीज रोड, बस स्टैंड से कोर्ट परिसर तक पहुंची। यहां उपखंड अधिकारी सुभाषचंद हेमानी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
रैली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा, थाना अधिकारी कुसुमलता मीणा और नाहरसिंह मीणा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
केकड़ी के अलावा सरवाड़, सावर, भिनाय और बघेरा कस्बे भी बंद रहे। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन ने जनता को आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.