जयपुर : 27 फरवरी वर्ल्ड एनजीओ दिवस के अवसर पर आयोजित 'एनजीओ सम्मान समारोह' का पोस्टर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने विमोचित किया। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, राजस्व मंत्री हेमंत मीना, केबिनेट मंत्री गौतम दक, राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, राहुल द्विवेदी, सीईओ एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा, चेयरमैन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन रक्षासूत्र फाउंडेशन एवं वाइट बॉक्स मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। यह समारोह समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 एनजीओ को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.