केकड़ी : जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक डंपर को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशानुसार इस अवैध गतिविधि में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
डंपर में भरी थी अवैध बजरी, चालक गिरफ्तार
मंगलवार को केकड़ी सदर थाना पुलिस अवैध बजरी परिवहन रोकने के लिए गश्त कर रही थी। इसी दौरान जालियां तृतीय क्षेत्र में सूंपा गांव की ओर से एक संदिग्ध डंपर (RJ 01 GC 6212) आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर जांच की तो उसमें अवैध रूप से भरी बजरी पाई गई। जब चालक धर्मीचंद रैगर (निवासी फूलियाकलां) से वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई परमिट या लाइसेंस पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने डंपर को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
कड़ी कार्रवाई का निर्देश
आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस व 4/21 एमएमआरडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोराजमल मीणा और वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी नाहरसिंह व पुलिस टीम (महेंद्र, विकास, जीतराम) की अहम भूमिका रही।
जिले में अवैध खनन पर पुलिस की सख्ती
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध बजरी खनन और परिवहन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए। इसी अभियान के तहत खनिज विभाग के फोरमैन सतीश चौहान ने बताया कि हाल ही में जिले में कई स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध चिनाई पत्थर, ग्रेनाइट ब्लॉक और बजरी से भरे डंपर व ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।
प्रशासन का सख्त रुख, अवैध खनन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिले में लगातार चल रहे इस अभियान के तहत पुलिस और खनिज विभाग मिलकर अवैध खनन पर नकेल कसने में जुटे हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.