उमरिया : जिले के नौरोजाबाद कुदरी गांव में कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के पांच सदस्य बीमार हो गए। पीड़ितों में तीन महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं। परिजनों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
नौरोजाबाद कुदरी निवासी रवि कोल (35) ने बताया कि सोमवार रात उनके घर में कोदो की रोटी बनी थी, जिसे परिवार के पांच सदस्यों ने खाया। कुछ देर बाद सभी को चक्कर आने, हाथ कांपने और आंखों के आगे अंधेरा छाने की शिकायत हुई। प्रभावित सदस्यों में रवि कोल की मां चंदा बाई कोल (60), बड़ी मां ललबतिया कोल (60), भाभी ज्योति कोल (30) और भतीजा अजीत कोल (9) शामिल हैं। सभी की हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एनएल रुहेला ने बताया कि कोदो खाने से बीमार होने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। अगर कटाई के बाद कोदो बारिश में भीग जाए या ज्यादा दिनों तक गीला पड़ा रहे, तो उसमें फंगस लग सकता है। फंगस युक्त कोदो का सेवन करने से सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और खराब कोदो के सेवन से बचने की अपील की है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.