जयपुर : एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जयपुर के वैशाली नगर इलाके में सिरसी रोड से एक आरोपी को 61 एक्टिव सिम और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यशवंत सिंह पंवार (21) निवासी गुर्जर बस्ती, शास्त्री नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह दुबई से संचालित किया जा रहा था और भारत में ठगी के लिए फर्जी सिम का इस्तेमाल किया जाता था।
पुलिस के अनुसार, गिरोह के सरगना अभिषेक ने दुबई में एक कॉल सेंटर स्थापित किया है। वहां से भारतीय नंबर की सिमों को सिम बॉक्स में डालकर एक्टिव किया जाता था, जिससे दुबई से बैठकर ही ठगी को अंजाम दिया जा सके।
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देश पर एएसपी सिद्धांत शर्मा और इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत की टीम को जयपुर में असम से भारी मात्रा में एक्टिव सिम फ्लाइट द्वारा मंगवाने की सूचना मिली थी।
टीम ने कार्रवाई करते हुए वैशाली नगर थाना पुलिस को जानकारी दी और सिरसी रोड पर एक संदिग्ध युवक को रोका। युवक के पास से 61 सिम और मोबाइल बरामद हुए।
गिरोह में शामिल आरोपी फर्जी दस्तावेजों से सिम कार्ड बनवाते थे और उन्हें असम, अरुणाचल प्रदेश और अन्य राज्यों से कोरियर के जरिए मंगवाते थे। इन सिमों को जयपुर स्थित ऑफिस में सिम बॉक्स में लगाकर एक्टिव किया जाता था। पुलिस जांच में सामने आया कि सिम बॉक्स में 30 से 40 सिम एक साथ लगाकर इस्तेमाल की जाती थीं।
गिरफ्तार आरोपी यशवंत सिंह ने पूछताछ में बताया कि जयपुर का अभिषेक उर्फ अन्ना इस नेटवर्क को चला रहा था। इसके अलावा शास्त्री नगर निवासी योगेंद्र खिंची उर्फ रोनी, पंजाब निवासी गुरू, हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी इंद्र, जतिन और हरमीत सिंह भी गिरोह में शामिल हैं।
पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ में कई अन्य ठग गिरोहों के नाम सामने आए हैं। जयपुर में बने इनके ऑफिस का भी खुलासा किया जा रहा है।
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.