अलवर : के घोड़ाफेर चौराहे के पास पांच बदमाशों ने एक युवक से मारपीट कर उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी, दो मोबाइल और 16 हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। इस मामले का मुख्य आरोपी राणु पंडित अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, 6 फरवरी को नीमराणा निवासी गौरव शर्मा (19) किसी रिश्तेदार से मिलने अलवर सेंट्रल जेल आया था। इसके बाद वह घोड़ाफेर सर्किल पर अपने दोस्त से मिलने गया। वहीं उसकी मुलाकात राणु पंडित से हुई, जिसने लिफ्ट मांगी। जैसे ही गौरव ने उसे गाड़ी में बैठाया, राणु ने अपने साथियों को बुलाकर उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने गौरव के साथ बुरी तरह मारपीट की और उसकी स्कॉर्पियो, दो महंगे मोबाइल और 16 हजार रुपये छीन लिए।
घटना के बाद पुलिस ने करण उर्फ कन्नू (22) और अभिषेक उर्फ अब्बू को गिरफ्तार किया है, जो स्कीम 4 के रहने वाले हैं। लूट में शामिल दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है। हालांकि, मुख्य आरोपी राणु पंडित अब भी फरार है।
ASI विजेंद्र के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। लूटी गई स्कॉर्पियो, मोबाइल और नकदी की बरामदगी के लिए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कोर्ट में पेश कर आरोपियों को रिमांड पर लेगी, ताकि पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.