अलवर : में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 का पहला दिन कड़े सुरक्षा बंदोबस्त और सख्त गाइडलाइन्स के बीच संपन्न हुआ। परीक्षा दो दिन तक चलेगी, जिसमें हजारों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक एंट्री, सीसीटीवी निगरानी और तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई।
परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की लंबी कतारें नजर आईं। बायोमेट्रिक सत्यापन और गहन चेकिंग के बाद ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। हालांकि, कुछ उम्मीदवार परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के बावजूद कुछ सेकंड की देरी के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए।
उत्तर प्रदेश से आई अभ्यर्थी सपना ने अपनी व्यथा साझा करते हुए कहा, "मैं चार साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रही थी, लेकिन गूगल मैप की गलती की वजह से परीक्षा छूट गई। अलवर तो समय पर पहुंच गई, लेकिन गलत गेट पर चली गई और जब तक सही गेट पर पहुंची, तब तक एंट्री बंद हो चुकी थी। हेल्प डेस्क कहीं नजर नहीं आया, जिससे हमें सही मार्गदर्शन नहीं मिला।"
अलवर जिले में कुल 77 परीक्षा केंद्रों पर REET परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं:
REET 2025 परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जा रही है:
अलवर जिला मुख्यालय, मालाखेड़ा और रामगढ़ में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 25 सरकारी और 49 निजी परीक्षा केंद्र हैं, जिनमें 22,059 अभ्यर्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए:
REET परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य किया गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए रोडवेज बसों की समुचित व्यवस्था की गई थी, जबकि बस स्टैंड और परीक्षा केंद्रों पर हेल्प डेस्क भी उपलब्ध थे।
अलवर में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से भी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.