बाड़मेर : पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ा गया डोडा-पोस्त तस्कर पुलिस हिरासत से फरार हो गया, जिससे हड़कंप मच गया। मामला कालू थाना क्षेत्र का है, जहां आईजी ओमप्रकाश पासवान की स्पेशल टीम की सूचना पर पुलिस ने भारतमाला रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान पंजाब से आ रही एक कार को रोककर जांच की गई तो उसमें डेढ़ क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद हुआ। पुलिस के पहुंचते ही कार में सवार दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, वहीं ग्रामीण भी सतर्क हो गए। सुबह होते ही ग्रामीणों ने भागे हुए तस्करों में से एक, गुरजंट नाम के युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और महाजन थाने ले जाने की तैयारी की।
तस्कर गुरजंट को महाजन थाने ले जाने के दौरान उसने पुलिस को चकमा दे दिया। महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में दो पुलिसकर्मी किसी अन्य मामले की जांच के लिए उतरे। इसी दौरान गुरजंट मौका पाकर गाड़ी लेकर फरार हो गया।
आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस ने तत्काल इलाके में नाकाबंदी कर दी। महाजन, लूणकरनसर और कालू पुलिस ने आरोपी की तलाश में अभियान शुरू किया। कुछ देर बाद पींपेरा गांव के पास लावारिस हालत में पुलिस की कार मिली, जिसके टायर फट चुके थे। ग्रामीणों ने बताया कि तस्कर सरसों के खेतों में छिपा हो सकता है।
पुलिस के साथ करीब डेढ़ सौ ग्रामीण भी आरोपी की तलाश में जुट गए हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी तस्कर की तस्वीरें जारी की हैं, ताकि उसे जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.