Rajasthan: विधानसभा में उठा मुकुंदरा टाइगर रिजर्व का मुद्दा, BJP विधायक बोले- इस अभ्यारण्य में केवल 3 बाघ बचे

राजस्थान विधानसभा : में गुरुवार को मुकुंदरा टाइगर रिजर्व का मुद्दा चर्चा का केंद्र रहा। कोटा से बीजेपी विधायक संदीप शर्मा ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए चिंता जताई कि रिजर्व में सिर्फ तीन बाघ ही बचे हैं। उन्होंने कहा कि बाघों की शिफ्टिंग की स्वीकृति मिलने के बावजूद अब तक उन्हें लाया नहीं गया है।

विधायक शर्मा ने बताया कि बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने मध्यप्रदेश से मुकुंदरा में बाघ शिफ्टिंग की योजना को मंजूरी दी थी, और दोनों राज्य सरकारों ने भी सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी थी। उन्होंने सरकार से मांग की कि बाघों की जल्द शिफ्टिंग कराई जाए ताकि रिजर्व का प्राकृतिक संतुलन बना रहे और कोटा के वन्य पर्यावरण में सुधार हो।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर उठा सवाल

निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम को लेकर सरकार से सवाल किया। खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने जवाब देते हुए बताया कि पिछले वर्ष 3000 से अधिक लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा गया है और नए नाम जोड़ने के लिए पोर्टल खोला गया है।

डीडवाना से 4000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं और सभी को योजना का लाभ दिया जाएगा। विधायक खान ने 2023 में लाभान्वित लोगों की संख्या और 32 कैटेगरी में शामिल लोगों का ब्योरा मांगा, जिस पर मंत्री गोदारा ने पूरी सूची उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

क्या होगा आगे?

अब देखने वाली बात यह होगी कि मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघों की शिफ्टिंग कब तक पूरी होती है और सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर और क्या कदम उठाती है।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
शिरोही में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो सवार 11 लोग घायल | 5 साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | राजस्थान की राजनीती ( हिंदी समाचार - पत्र ) | वेलेंटाइन डे पर घर से भागे प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवक की मौत, किशोरी अस्पताल में भर्ती | शहर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध, नगर परिषद करेगी सख्त कार्रवाई | राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई |