चंबल : में रेत माफिया का बेखौफ राज जारी है। ताजा मामला राजस्थान की सीमा का है, जहां अवैध रेत से भरे ट्रैक्टरों को रोकने के दौरान पुलिस और माफिया के बीच टकराव देखने को मिला। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लाठीचार्ज किया, लेकिन इसके बावजूद माफिया हाईवे पर अफरातफरी मचाकर भाग निकले।
घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सागरपाड़ा चौकी के पास हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि चंबल के राजघाट से अवैध रेत भरकर ट्रैक्टरों के जरिए धौलपुर लाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर एक संदिग्ध ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन माफिया ने विरोध किया और मौके से फरार हो गए। देखते ही देखते हाईवे पर जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अन्य अवैध रेत ले जाने वाले वाहनों की तलाश शुरू कर दी। अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि धौलपुर जिले में लंबे समय से रेत माफिया सक्रिय है और प्रशासन लगातार इन पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रहा है। कई बार ऐसे मामलों में पुलिस और माफिया के बीच मुठभेड़ और फायरिंग तक हो चुकी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.