Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर पलटा मौसम, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

राजस्थान : में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने आज झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर:
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के भीतर प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जयपुर और भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

तापमान में बदलाव:
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। बीते 24 घंटों में राजस्थान में तापमान की स्थिति इस प्रकार रही:

  • अधिकतम तापमान: जालौर में 36.3°C सबसे अधिक दर्ज किया गया।
  • न्यूनतम तापमान: सिरोही में 12.2°C सबसे कम रहा।
  • अन्य प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान:
    • अजमेर: 17.7°C
    • जयपुर: 19.3°C
    • सीकर: 17.0°C
    • कोटा: 17.4°C
    • चित्तौड़गढ़: 15.4°C
    • बाड़मेर: 21.9°C
    • जैसलमेर: 18.0°C
    • जोधपुर: 18.9°C
    • बीकानेर: 21.4°C
    • चूरू: 19.8°C
    • श्रीगंगानगर: 18.0°C
    • माउंट आबू: 11.0°C

मौसम विभाग के अनुसार, 1 मार्च तक पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश जारी रह सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और मौसम के बदलाव के अनुसार अपनी दिनचर्या में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जोधपुर में पहली बार लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 8 मार्च को होगा आयोजन, तीन बेंच आपसी समझाइश से करवाएंगी मामलों का निस्तारण | 3 हजार वर्ग किमी में फैला जेडीए रीजन, सिर्फ 8 इंस्पेक्टर, रोज 60 शिकायतें, फिर कैसे रुके अतिक्रमण? | जयपुर में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को महिला कर्मचारियों ने पीटा: कहा- होटल और फ्लैट पर आने के लिए कहता था, जमकर जड़े थप्पड़ | महाकुंभ वाले IITian बाबा को जयपुर पुलिस ने पकड़ा: सुसाइड की धमकी दी थी; उसके पास मिला गांजा, कुछ देर में जमानत पर छोड़ा | वेस्ट की 31 टीमों ने 131 ठिकानों पर दी दबिश: 9 किलो अवैध अफीम का दूध बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार | स्कॉर्पियो की टक्कर से 20 फीट उछली कार, 60 मीटर दूर जाकर पलटी: पेट्रोल पंप मालिक समेत 4 घायल | राजस्थान: पुलिस टीम पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला, हेड कॉन्स्टेबल का हाथ टूटा, कई पुलिसकर्मी घायल | Rajasthan: उदयपुर में होगी कुमार विश्वास की बेटी की शादी, कैलाश खेर के गानों से महफिल में लगेंगे चार चांद | सूरत अग्निकांड: राजस्थान के व्यापारियों को भारी नुकसान, सीएम भजनलाल ने गुजरात सरकार से की मदद की अपील | Rajasthan Politics: क‍िरोड़ी लाल मीणा का सरकारी आवास न‍िरस्‍त, मंत्री बनने पर म‍िला था बंगला |