Alwar News: पुलिस और गोतस्करों के बीच हुई थी मुठभेड़, गिरोह का मुख्य सरगना अरशद खान गिरफ्तार

अलवर : जिले में अरावली विहार थाना पुलिस ने पुलिस और गोतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ के चार दिन बाद मुख्य आरोपी और कुख्यात गोतस्कर अरशद खान को गिरफ्तार कर लिया है। अरशद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह राजस्थान व हरियाणा के कई थानों का हिस्ट्रीशीटर है।

गिरोह का सरगना और अपराधों का लंबा इतिहास

अरशद खान का भाई अख्तर उर्फ मित्तल और उसके दो साथी अभी भी फरार हैं। अरशद और अख्तर दोनों ही खेर्थक तिजारा के कुख्यात अपराधी माने जाते हैं। अरशद के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, अवैध हथियार और गोतस्करी के कुल 56 मामले दर्ज हैं, जबकि उसके भाई अख्तर के खिलाफ 38 आपराधिक केस दर्ज हैं।

इस गैंग का एक अन्य सदस्य काला मेव, जो पहले गिरोह का संचालन करता था, पुलिस से भागते समय कुएं में गिरकर मौत का शिकार हो गया था। इसके बाद गैंग की कमान अरशद और अख्तर ने संभाल ली थी।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

मुठभेड़ की घटना 23 फरवरी की रात करीब 3 बजे हुई थी, जब पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर काला कुआं क्षेत्र से दो गोवंश को पिकअप में डालकर ले जा रहे हैं। जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो आरोपियों ने फायरिंग और पथराव शुरू कर दिया। भागने के दौरान उनकी पिकअप गाड़ी सरस डेयरी की दीवार से टकरा गई, जिसके चलते पुलिस ने जुबेर नाम के आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि अन्य चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

इसके बाद पुलिस ने सीओ सिटी अंगद शर्मा और थाना इंचार्ज रामेश्वर दयाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। पूछताछ में जुबेर ने खुलासा किया कि वह अरशद और अख्तर गैंग का हिस्सा है और पकड़ी गई पिकअप गाड़ी भी अरशद की है।

अलवर में दबोचा गया गैंगस्टर

27 फरवरी को पुलिस को खबर मिली कि अरशद खान अलवर के सामोला चौक स्थित शराब के ठेके के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने उसी रात उसकी गिरफ्तारी भी दर्ज कर ली।

गैंग का नेटवर्क और संगीन अपराध

यह गैंग अलवर, तिजारा, भिवाड़ी, भरतपुर और हरियाणा के रेवाड़ी, गुरुग्राम और मानेसर इलाकों में लूट, डकैती, फायरिंग और गोतस्करी जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। यह गिरोह 2009 से सक्रिय है और 2010 में इसका आतंक चरम पर था। अब यह गैंग गोतस्करी में पूरी तरह सक्रिय हो चुका है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस ने इस गैंग के अन्य फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाया है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को भी गोतस्करी या इस गैंग से जुड़ी कोई सूचना मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जोधपुर में पहली बार लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 8 मार्च को होगा आयोजन, तीन बेंच आपसी समझाइश से करवाएंगी मामलों का निस्तारण | 3 हजार वर्ग किमी में फैला जेडीए रीजन, सिर्फ 8 इंस्पेक्टर, रोज 60 शिकायतें, फिर कैसे रुके अतिक्रमण? | जयपुर में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को महिला कर्मचारियों ने पीटा: कहा- होटल और फ्लैट पर आने के लिए कहता था, जमकर जड़े थप्पड़ | महाकुंभ वाले IITian बाबा को जयपुर पुलिस ने पकड़ा: सुसाइड की धमकी दी थी; उसके पास मिला गांजा, कुछ देर में जमानत पर छोड़ा | वेस्ट की 31 टीमों ने 131 ठिकानों पर दी दबिश: 9 किलो अवैध अफीम का दूध बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार | स्कॉर्पियो की टक्कर से 20 फीट उछली कार, 60 मीटर दूर जाकर पलटी: पेट्रोल पंप मालिक समेत 4 घायल | राजस्थान: पुलिस टीम पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला, हेड कॉन्स्टेबल का हाथ टूटा, कई पुलिसकर्मी घायल | Rajasthan: उदयपुर में होगी कुमार विश्वास की बेटी की शादी, कैलाश खेर के गानों से महफिल में लगेंगे चार चांद | सूरत अग्निकांड: राजस्थान के व्यापारियों को भारी नुकसान, सीएम भजनलाल ने गुजरात सरकार से की मदद की अपील | Rajasthan Politics: क‍िरोड़ी लाल मीणा का सरकारी आवास न‍िरस्‍त, मंत्री बनने पर म‍िला था बंगला |