Sri Ganganagar: महिलाओं से बालियां छीनने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, बरामदगी में जुटी पुलिस

कोतवाली : थाना पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रदीप सिंह उर्फ दीपू (गांव 18 एफ, वर्तमान निवासी कौड़ियां वाली), नवनीत सिंह उर्फ राजा (गुरुनगर, पुरानी आबादी) और दीपू सोनी उर्फ चौधरी (हाउसिंग बोर्ड, पुरानी आबादी) के रूप में हुई है। इन तीनों ने शहर के विभिन्न इलाकों में महिलाओं को निशाना बनाकर बालियां छीनी थीं, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया था।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

शहर में 16 फरवरी को प्रेम नगर की भजन देवी, 19 फरवरी को गणेश विहार थर्ड की कमला देवी और 23 फरवरी को भांभू कॉलोनी की धापू देवी को इन बदमाशों ने अपना शिकार बनाया था। पुलिस ने इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया और घटनास्थलों के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले। इसके साथ ही, मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा।

आरोपियों से पूछताछ और आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अब उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर लूटी गई बालियों को बरामद करने की कोशिश करेगी। इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली थाना पुलिस के हवलदार कृष्ण कुमार, सिपाही ओमप्रकाश, रामप्रताप और लेखराम ने अहम भूमिका निभाई।

पुलिस की अपील

शहरवासियों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहें, ताकि इस तरह की वारदातों को रोका जा सके।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को महिला कर्मचारियों ने पीटा: कहा- होटल और फ्लैट पर आने के लिए कहता था, जमकर जड़े थप्पड़ | महाकुंभ वाले IITian बाबा को जयपुर पुलिस ने पकड़ा: सुसाइड की धमकी दी थी; उसके पास मिला गांजा, कुछ देर में जमानत पर छोड़ा | वेस्ट की 31 टीमों ने 131 ठिकानों पर दी दबिश: 9 किलो अवैध अफीम का दूध बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार | स्कॉर्पियो की टक्कर से 20 फीट उछली कार, 60 मीटर दूर जाकर पलटी: पेट्रोल पंप मालिक समेत 4 घायल | राजस्थान: पुलिस टीम पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला, हेड कॉन्स्टेबल का हाथ टूटा, कई पुलिसकर्मी घायल | Rajasthan: उदयपुर में होगी कुमार विश्वास की बेटी की शादी, कैलाश खेर के गानों से महफिल में लगेंगे चार चांद | सूरत अग्निकांड: राजस्थान के व्यापारियों को भारी नुकसान, सीएम भजनलाल ने गुजरात सरकार से की मदद की अपील | Rajasthan Politics: क‍िरोड़ी लाल मीणा का सरकारी आवास न‍िरस्‍त, मंत्री बनने पर म‍िला था बंगला | Bijainagar Blackmail Case: बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड पर भड़का ब्राह्मण समाज, SIT गठन की मांग को लेकर निकाली आक्रोश रैली | रमजान की शुभकामनाएं: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी बधाई |