Rajasthan: 'BJP में नौसिखिए, कांग्रेस में कार्टून', नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान

नागौर : सांसद और आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में नेतृत्व संकट है और दोनों दलों ने जनता का समय बर्बाद किया है।

'बीजेपी में नौसिखिए, कांग्रेस सिर्फ ड्रामा कर रही'
हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार (28 फरवरी) को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "राजस्थान में नेताओं का अभाव हो गया है। बीजेपी में नौसिखिए नेता हैं, जबकि कांग्रेस में सिर्फ ड्रामा चल रहा है।" उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों की राजनीति ने विकास कार्यों को ठप कर दिया है और जनता के मुद्दे हाशिये पर चले गए हैं।

अनीता चौधरी हत्याकांड पर बोले बेनीवाल
अनीता चौधरी हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मामले की जांच सीबीआई कर रही है और जल्द ही बड़े खुलासे होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में कई सफेदपोश नेता और अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा, "सीबीआई जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी।"

राजस्थान विधानसभा में हंगामे पर भी साधा निशाना
राजस्थान विधानसभा में हुए गतिरोध को लेकर बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए सात दिन बर्बाद कर दिए। उन्होंने कहा, "मांग तो एक माफी की थी, लेकिन दोनों दलों ने करोड़ों रुपये बर्बाद कर दिए।"

'राजस्थान में तीसरे विकल्प की जरूरत'
बेनीवाल ने दावा किया कि राजस्थान की जनता अब कांग्रेस और बीजेपी से ऊब चुकी है और एक मजबूत तीसरा मोर्चा चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस अंदरूनी रूप से मिले हुए हैं और दोनों ही किसानों, युवाओं और आम जनता के साथ छलावा कर रहे हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा पर साधा निशाना
हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ अधिकारी सरकार चला रहे हैं और मुख्यमंत्री को अपने दायित्वों की पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, "राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं दिख रही, प्रशासनिक अराजकता फैली हुई है।"

'किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी से अलग हों'
बेनीवाल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा को सुझाव दिया कि वे बीजेपी छोड़कर उनके साथ आएं और तीसरा मोर्चा बनाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी किरोड़ी लाल मीणा के राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश कर रही है।

'जनता को देना होगा जवाब'
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में अब नेताओं की जगह सिर्फ नाम भर के चेहरे रह गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता को आने वाले चुनावों में इन दोनों दलों को जवाब देना होगा और एक मजबूत विकल्प को आगे लाना होगा।

 

 

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर | कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था | 16 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ:सीकर में सीएम बोले- 69 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत |