जयपुर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के वादों के बावजूद कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है। उन्होंने खास तौर पर फ्री स्मार्टफोन योजना को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की और कहा कि अगर यह योजना जारी रहती, तो इससे देश की जीडीपी को भी फायदा होता।
गहलोत ने कहा, "हमारी सरकार ने लाखों महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन दिए थे, जिससे वे डिजिटल इंडिया का हिस्सा बन सकें। लेकिन भाजपा सरकार ने इसे बंद कर दिया। अगर यह योजना चलती रहती, तो डिजिटल लेनदेन बढ़ता और देश की अर्थव्यवस्था को भी फायदा होता।"
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने वादा किया था कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन हकीकत इसके उलट है। उन्होंने दावा किया कि 'इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना', 'उज्ज्वला योजना की सब्सिडी', और 'फ्री स्मार्टफोन योजना' जैसी योजनाओं को या तो रोक दिया गया है या सीमित कर दिया गया है।
गहलोत ने कहा कि फ्री स्मार्टफोन योजना से महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और बैंकिंग सुविधाओं में मदद मिल रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का यह फैसला महिलाओं को पीछे धकेलने जैसा है।
गौरतलब है कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने 'इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना' के तहत महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देने की योजना शुरू की थी, जिसे नई सरकार ने बंद कर दिया। इस पर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.