जयपुर : राजस्थान पुलिस ने स्लीपर कोच बस के जरिए हो रही अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी हरियाणा से शराब लाकर गुजरात में महंगे दामों पर बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने मौके से चार बड़े बैगों में भरी अवैध शराब की खेप बरामद की है।
जयपुर के माणक चौक थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से आने वाली एक स्लीपर कोच बस में शराब तस्करी हो रही है। पुलिस ने तुरंत जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बस को रोका और तलाशी ली। जांच के दौरान चार बड़े बैगों में भरी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।
पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अजय (गुरुग्राम, हरियाणा), विजय (अलवर, राजस्थान) और नसीर (मेवात, हरियाणा) के रूप में हुई है।
जांच में सामने आया कि तस्कर हरियाणा से सस्ती शराब लाकर गुजरात में दोगुनी कीमत पर बेचते थे। चूंकि गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है, वहां अवैध शराब की मांग और कीमत दोनों अधिक होती हैं।
पुलिस के अनुसार, तस्कर सामान्य यात्रियों के रूप में बस में सफर करते थे और शराब को बैग में छिपाकर ले जाते थे। ताकि पुलिस की नजर से बच सकें।
जयपुर पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस गिरोह के तार किन बड़े तस्करों से जुड़े हैं और क्या इससे पहले भी इसी तरीके से शराब की तस्करी की गई थी। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.