बयाना : भारत विकास परिषद शाखा बयाना की एक महत्वपूर्ण बैठक परिषद अध्यक्ष रेनू मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी 8 मार्च को होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
चूंकि 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है, इसलिए इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली अग्रणी महिलाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। यह सम्मान सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा, चिकित्सा, किन्नर समाज और वाल्मीकि समाज की उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिन्होंने अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया है।
समारोह में वृंदावन के कलाकार विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं, जो होली के पारंपरिक गीतों और रासलीला के माध्यम से एक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही, कार्यक्रम के समापन पर सहभोज का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें परिषद के सदस्य एवं आमंत्रित गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे।
इस बैठक में सचिव गोविंद उपाध्याय, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महिला प्रमुख राधा अग्रवाल, नन्नूराम शर्मा, नीरज सारस्वत, धर्मलता शर्मा, बबीता जैन, अर्चना सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.