जयपुर। गुजरात के सूरत स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग से राजस्थान के कई व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। 25 फरवरी को लगी इस आग पर काबू पाने में दो दिन लगे, लेकिन तब तक सैकड़ों दुकानों और गोदामों में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। इससे राजस्थान के व्यापारियों की आजीविका पर संकट आ गया है।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर वार्ता की और राजस्थानी व्यापारियों को सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
भाजपा हरियाणा संगठन प्रभारी और राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने गुजरात के सीएम को पत्र लिखकर व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज या मुआवजे की मांग की है।
सतीश पूनियां ने पत्र में लिखा कि इस अग्निकांड में 200 से 300 से अधिक दुकानें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, जिनमें से अधिकांश राजस्थान के व्यापारियों की थीं। इससे व्यापारियों और मार्केट में काम करने वाले मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने गुजरात सरकार से प्रभावित व्यापारियों को तत्काल आर्थिक राहत देने की अपील की है।
राजस्थान सरकार और व्यापारी संगठनों ने मांग की है कि गुजरात सरकार प्रभावित व्यापारियों और मजदूरों को उचित मुआवजा दे, ताकि वे दोबारा अपने कारोबार को खड़ा कर सकें।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.