उदयपुर : मशहूर कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता का विवाह रविवार को उदयपुर के भव्य लीला पैलेस में हुआ। उन्होंने अपने मंगेतर पवित्र खंडेलवाल के साथ सात फेरे लिए।
झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर एक भव्य विवाह समारोह का गवाह बनी। इससे पहले दिसंबर 2024 में यहां बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी हुई थी। अब कुमार विश्वास ने अपनी बेटी के विवाह समारोह के लिए लीला पैलेस को चुना, जहां शाही अंदाज में शादी की सभी रस्में पूरी की गईं।
इस हाई-प्रोफाइल शादी में कई नामी हस्तियां शामिल हुईं। संगीत से लेकर हल्दी-मेहंदी तक हर फंक्शन को भव्य रूप दिया गया। सिंगर सोनू निगम और कैलाश खेर की लाइव परफॉर्मेंस ने माहौल को और शानदार बना दिया।
इस ग्रैंड वेडिंग में मेहमानों के लिए खास राजस्थानी और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का इंतजाम किया गया। इसके लिए वर्ल्ड फेमस शेफ संजीव कपूर और उनकी टीम ने लजीज व्यंजन तैयार किए।
अग्रता शर्मा कुमार विश्वास की बड़ी बेटी हैं, जिन्होंने नॉटिंघम के स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिजाइन से पढ़ाई की है। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और "डिजिटल खिड़की" नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं। उनके मंगेतर पवित्र खंडेलवाल एक बिजनेसमैन हैं। दोनों की सगाई अप्रैल 2024 में हुई थी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.