बीकानेर : राजस्थान के बीकानेर जिले के नाल थाना क्षेत्र में रविवार (2 मार्च) को हुए भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। यह दर्दनाक दुर्घटना NH-11 पर स्थित फायरिंग रेंज के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइकों को टक्कर मार दी।
इस भीषण टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 19 वर्षीय राहुल मेघवाल, 24 वर्षीय चोरूराम मेघवाल, 17 वर्षीय कोजूराम मेघवाल और 23 वर्षीय ओमप्रकाश मेघवाल के रूप में हुई है। इनमें से चोरूराम और कोजूराम सगे भाई थे।
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नाल थाना प्रभारी विकास विश्नोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने गाड़ी का नंबर दर्ज कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तेज गति से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.