झुंझुनूं: राजस्थान में आयोजित RAS प्री परीक्षा 2024 के दौरान झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ स्थित बलवंतपुरा गांव के सरस्वती स्कूल परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी सामने आई। यहां परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर का लिफाफा खुला हुआ मिला, जिसके बाद 9 परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल को ब्लैकलिस्ट कर दिया और परीक्षा का बहिष्कार करने वाले 9 परीक्षार्थियों को एक साल के लिए डीबार कर दिया।
RAS परीक्षा का आयोजन 02 फरवरी को किया गया था। परीक्षा के दौरान जब सरस्वती स्कूल के रूम नंबर 57 में पेपर का लिफाफा खोला गया, तो वह पहले से ही खुला हुआ था। इसे लेकर कुछ परीक्षार्थियों ने तुरंत विरोध जताया और परीक्षा से वॉकआउट कर लिया। उनकी शिकायत के आधार पर झुंझुनूं के कलेक्टर रामावतार मीणा ने ADM डॉ. अजय आर्य को जांच सौंपने के निर्देश दिए।
जांच के दौरान यह सामने आया कि परीक्षा कक्ष में स्टील ट्रंक और पॉली पैक दोनों पहले से खुले हुए थे, जबकि नियम के अनुसार पॉली पैक को परीक्षा कक्ष में ही खोलना अनिवार्य था। हालांकि, यह भी स्पष्ट हुआ कि पॉली पैक में रखे गए सभी 24 प्रश्न पत्र पूरी तरह से सील थे और कोई पेपर लीक नहीं हुआ था।
प्रशासन ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए परीक्षा का बहिष्कार करने वाले 9 परीक्षार्थियों को एक साल के लिए परीक्षा से डीबार कर दिया। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र सरस्वती स्कूल, बलवंतपुरा को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया। वहीं, परीक्षा पर्यवेक्षकों महेंद्र सिंह जाखड़ और राजगोपाल गोदारा पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा का बहिष्कार करने वाले परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया था कि जब उन्होंने इस गड़बड़ी का विरोध किया, तो पुलिस ने उन पर केस दर्ज करने की धमकी दी और दबाव बनाने की कोशिश की। हालांकि, प्रशासनिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई थी और परीक्षार्थियों ने बेवजह सवाल उठाए थे, जिसके चलते उन पर भी कार्रवाई की गई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.