विधानसभा में शुक्रवार को राजस्थान की जेलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान कांग्रेस विधायक ने पूर्व मंत्री शांति धारीवाल पर तंज कसते हुए गाली दे दी। उन्होंने कहा, "जब सदन में मोबाइल नहीं चलता, तो जेल में क्यों चलता है?"
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि "सदन की गरिमा बनाए रखना जरूरी है। किसी भी सदस्य को अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।"
बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस विधायक की टिप्पणी को अशोभनीय बताते हुए कार्रवाई की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि "यह विधानसभा की गरिमा के खिलाफ है, इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"
कांग्रेस विधायक ने कहा कि उनका इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि "मेरी बात को गलत संदर्भ में लिया गया। अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।"
इस घटना के बाद राजस्थान की राजनीति गर्मा गई है। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर जमकर बहस हो रही है। विपक्ष कांग्रेस पर हमलावर है और इसे उनकी हताशा बता रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.