जयपुर : के श्याम नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। द्रव्यवती नदी में डूबी 14 साल की बच्ची का शव SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद किया। मृतका की पहचान मुस्कान यादव (14), निवासी देवी नगर, जयपुर के रूप में हुई, जो मूल रूप से बिहार के दरभंगा की रहने वाली थी।
कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि सुबह 11:15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम, जयपुर से SDRF को सूचना मिली कि एक किशोरी द्रव्यवती नदी में डूब गई है। तुरंत SDRF H कंपनी रेस्क्यू टीम के प्रभारी हेड कांस्टेबल मोहनलाल को 10 जवानों के साथ मौके पर भेजा गया।
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और सिविल डिफेंस की टीम पहले से ही बच्ची की तलाश में जुटी थी। नदी की चौड़ाई 100 मीटर और गहराई 20 फीट होने के कारण सर्च ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण था। SDRF जवानों राजेश, रायसिंह, परमानंद, सुनील, सियाराम, महेश, संतोष, ऊषा देवी और अनीता ने कमांडर के निर्देश पर रेस्क्यू रोप और बिलाई की मदद से सघन तलाशी शुरू की।
लगातार प्रयासों के बाद दोपहर 12:00 बजे SDRF टीम ने सफलता हासिल की और नदी में डूबी मासूम का शव बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.